Mohammed Shami led a sensational bowling performance as India moved into a dominant position on the opening day of the first Test against Bangladesh in Indore on Thursday. Bangladesh won the toss and decided to bat first but they failed to apply themselves on a good pitch. Openers Imrul Kayes and Shadman Islam fell inside the first 7 overs before R Ashwin and Mohammed Shami triggered a dramatic collapse.
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच को लेकर इंदौर में फैंस के बीच बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम पहले दिन 150 रन पर ढेर हो गई। गुरुवार को भारत ने अपने पहले दिन के स्कोर 86/1 से खेलना शुरू किया। दूसरे ही ओवर में पेसर अबू जायेद को लगातार दो चौके ठोकते हुए चेतेश्वर पुजारा ने 64 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके पहले कि पुजारा और खतरनाक होते अबू जायेद ने ही उन्हें चौथे स्लिप में लपकवाया। उन्होंने 54 रन बनाए। जल्द ही मयंक अग्रवाल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया।
#IndiavsBangaladesh #1stTest #CricketFans